निर्वाण दिवस पर दोनों धर्मावलंबियों ने चढ़ाया लाडू

पीरटांड़ जैन तीर्थनगरी मधुबन में सोमवार को जैन धर्म के 15 वें तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:12 AM (IST)
निर्वाण दिवस पर दोनों धर्मावलंबियों ने चढ़ाया लाडू
निर्वाण दिवस पर दोनों धर्मावलंबियों ने चढ़ाया लाडू

पीरटांड़: जैन तीर्थनगरी मधुबन में सोमवार को जैन धर्म के 15 वें तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। सम्मेद शिखर पर्वत से मोक्ष गए धर्मनाथ स्वामी भगवान को आज के ही दिन ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी को निर्वाण पद प्राप्त हुआ था। तीर्थंकरों के निर्वाण दिवस महोत्सव मनाए जाने की कड़ी में आज के दिन दूसरा कार्यक्रम भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी व जैन श्वेतांबर सोसाइटी के तत्वावधान में निर्वाण कल्याणक महामहोत्सव का आयोजन किया गया। प्रात: पांच बजे सर्वप्रथम पा‌र्श्वनाथ टोंक की साफ सफाई व धुलाई की गई। उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें जल शुद्धि व स्थान शुद्धि कर ध्वजारोहण, शांतिधारा व निर्वाण कांड पढ़कर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया व पूजन आरती की गई। इसमें मुख्य रूप से लाजपतराय जैन सपत्नीक, प्रभात कुमार सेठी, सुमन कुमार सिन्हा, देवेंद्र जैन, पवनदेव शर्मा, अशोक जैन, मधु सराक, दिगंबर श्वेतांबर संस्था के स्टाफ, पुजारी, माली, गार्ड आदि उपस्थित थे।

अर्जुन देव का शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मना

सरिया: सोमवार को सरिया श्री गुरुद्वारा साहिब में सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मना। इसमें वैश्विक महामारी के कारण श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखी। लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ठंडे शरबत और चने के प्रसाद की सेवा दी। सरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनोहर सिंह बग्गा व ज्ञानी हरजिदर सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति लोगों ने अपने अपने घरो से ही सुखमनी साहिब का पाठ किया जिसका समापन आज हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कमेटी के विशाल गंभीर, संजय सलूजा, विक्की चावला, गुलशन चावला, दीपू सोनी, राहुल गंभीर, ज्ञानी हरजिदर सिंह, प्रभजोत सिंह गंभीर, परमजीत कौर बग्गा, सुखविदर कौर, सुनीता गंभीर, बलविदर कौर, सिमरन कौर, शशि गंभीर, माही चावला, सारा चावला, प्रीति कौर, कंवल सलूजा, काव्या, आसना आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी