पंजीयन के लिए कोविन पोर्टल पर करें लॉगिन : डीसी

गिरिडीह डीसी ने बताया कि कोविड का टीका लेने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:26 PM (IST)
पंजीयन के लिए कोविन पोर्टल पर करें लॉगिन : डीसी
पंजीयन के लिए कोविन पोर्टल पर करें लॉगिन : डीसी

गिरिडीह : डीसी ने बताया कि कोविड का टीका लेने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविन डॉटजीओ वीडॉटइन पर जाकर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करना होगा। कोविन पोर्टल पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालना है। इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी डालने के बाद डिटेल मांगी जाएगी। डिटेल जानकारी पोर्टल पर डालने के बाद पंजीयन हो जाएगा। कोविन पोर्टल पर ही सेशन साइट्स की बुकिग भी की जाएगी। इसमें लाभुक को जहां वैक्सीन लेना है, वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का बुकिग कर सकते हैं। पंजीयन कराने के बाद स्लॉट अवश्य बुक करें। एक दिन में एक सेशन साइट्स पर एक सौ व्यक्तियों को वैक्सीन दिया जाएगा। सौ से अधिक व्यक्तियों का पंजीयन एक सेशन साइट्स के लिए नहीं किया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को को-वैक्सीन या कोविशिल्ड का पहला डोज दिया जाएगा, उन्हें दूसरा डोज भी उसी का ही दिया जाएगा।

- ग्रामीण क्षेत्रों में यहां मिलेगी वैक्सीन : ग्रामीण क्षेत्रों में 12 स्थानों को वैक्सीनेशन केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवरी के घोस स्थित आदर्श मध्य विद्यालय, बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गावां बीआरसी उच्च विद्यालय, पुराना ब्लॉक तिसरी, सिरसिया प्रखंड परिसर स्थित पंचायत भवन, इसरी स्थित सामुदायिक भवन, पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजधनवार रेफरल अस्पताल व जमुआ बजरंगबली मंदिर के बगल में स्थित मध्य विद्यालय शामिल है।

chat bot
आपका साथी