एलआईसी ने किया दस मिनट में मृत्यु दावा का भुगतान

गिरिडीह भारतीय जीवन बीमा निगम की गिरिडीह शाखा ने शुक्रवार को 10 मिनट में स्वर्गीय कमल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:35 PM (IST)
एलआईसी ने किया दस मिनट में मृत्यु दावा का भुगतान
एलआईसी ने किया दस मिनट में मृत्यु दावा का भुगतान

गिरिडीह : भारतीय जीवन बीमा निगम की गिरिडीह शाखा ने शुक्रवार को 10 मिनट में स्वर्गीय कमल राय परमार के दो जीवन बीमा पॉलिसियों के मृत्यु दावा का भुगतान किया।

बताया गया कि गिरिडीह पावर हाउस क्षेत्र निवासी स्वर्गीय कमल राय परमार का देहांत 28 अगस्त 2020 को हो गया था। उनकी पत्नी ने शुक्रवार को मृत्युदावा भुगतान संबंधी कागजात जमा किया। कागजात जमा होने के बाद एलआईसी गिरिडीह शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 मिनट में मृत्यु दावा का भुगतान कर दिया।

इस बावत शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक सुरेश रजक ने कहा कि हम लोग 99.69 प्रतिशत मृत्यु दावा का भुगतान करते हैं।

बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि एलआईसी हमेशा से दावा भुगतान करने में विश्व में नंबर वन स्थान रखती है। देश की जनता का अटूट विश्वास एलआईसी पर है। इसीलिए एलआईसी में बीमा धारकों की संख्या 40 करोड़ हो गई है। इस भुगतान में शाखा के अध्यक्ष क्लब अभिकर्ता प्रदीप कुमार साव ने काफी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी