एलआइसी कर्मचारियों ने मनाया विरोध दिवस

गिरिडीह एलआईसी के कर्मचारियों ने अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:24 AM (IST)
एलआइसी कर्मचारियों ने मनाया विरोध दिवस
एलआइसी कर्मचारियों ने मनाया विरोध दिवस

गिरिडीह : एलआईसी के कर्मचारियों ने अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया। संघ के सदस्यों ने भोजनावकाश में एलआईसी गेट पर द्वार प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार की निजीकरण नीति एवं एलआइसी के आइपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के निर्णय के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि आज हमलोग राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मना रहे हैं। ऐसे संस्थान का आईपीओ के माध्यम से शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने का केंद्र सरकार का निर्णय आत्मघाती है जिसका हम पूरजोर विरोध करते हैं। कार्यक्रम में संजय शर्मा, विजय कुमार, अनुराग मुर्मू, संहिता सरकार, कुमकुम बाला वर्मा, डेनियल मरांडी, राजेश कुमार उपाध्याय, उमानाथ झा, राजेश कुमार, रोशन कुमार, श्वेता, विनय कुमार, सुनील कुमार वर्मा, अभय कुमार, श्वेता कुमारी, अंजलि श्वेता, दीपक पासवान, नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार वर्मा, प्रवीण हांसदा, नीतीश कुमार गुप्ता, प्रीतम कुमार, अंशु सिघानिया, सबा परवीन, प्रभाष शर्मा, गौरव कुमार, संजय कुमार शर्मा, महेश्वरी वर्मा, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार ने भाग लिया।

-------------

सात बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी

गांडेय : बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को विभागीय निर्देश पर जेई बिरसा उरांव के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सिजुआ गांव में चार उपभोक्ता व बरमसिया वन गांव के तीन उपभोक्ताओं पर बकाया बिल होने पर कार्रवाई की गई। उनमें सिजुआ निवासी बीरेंद्र यादव, गंगाधर यादव, शुकर यादव, बासुदेव यादव एवं बरमसिया वन के अब्दुल सत्तार, निजामुद्दीन अंसारी व अलीमुद्दीन मियां का तत्काल बिजली कनेक्शन काटा गया। साथ ही सभी पर छह छह हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए गांडेय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। मालूम हो कि बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं पर विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने लोहारी व देवनडीह में छापेमारी कर दस हजार से अधिक बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया। साथ ही सभी को अविलंब बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया। जेई ने कहा कि बिजली बिल बकाया रहने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी