कोयलांचल में धूमधाम से हो रही मां लक्खी की पूजा

बनियाडीह गिरिडीह कोयलांचल में लक्खी पूजा की धूम रही। मंगलवार शाम को जगह जगह मां लक्खी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:15 PM (IST)
कोयलांचल में धूमधाम से हो रही मां लक्खी की पूजा
कोयलांचल में धूमधाम से हो रही मां लक्खी की पूजा

बनियाडीह : गिरिडीह कोयलांचल में लक्खी पूजा की धूम रही। मंगलवार शाम को जगह जगह मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। हर वर्ष की भांति इस बार भी सेंट्रल पूजा कमेटी बनियाडीह, पपरवाटांड़ एवं अगदोनीकला मोहली टोला दुर्गा मंडप में मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके बाद पंडितों ने यजमानों के सहयोग से मां लक्खी की पूजा अर्चना की। इधर पपरवाटांड़ में पूजा के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। पपरवाटांड़ समेत आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों ने शामिल होकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया गया। मां लक्खी की पूजा के आयोजन से शाम को पूरा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। इधर अकदोनीकला मोहली टोला के दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष राजू मोहली ने बताया कि मां लक्खी की पूजा सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न कराई जा रही है। बुधवार को मां की प्रतिमा को विसर्जन किया जाएगा। इधर बनियाडीह एवं पपरवाटांड़ में भी लक्खी पूजा के मौके पर मंडपों में मां लक्खी की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

संस, गांडेय : महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के समीप रघईडीह के सिंह बंगला में मंगलवार देर शाम को सादे समारोह में लक्खी पूजा की विधिवत शुरुआत हुई। पूजा स्थल में माता लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई। वहीं जागरण मंडली के द्वारा रात भर देवी का जागरण किया गया। पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह जिला परिषद के कार्यकारी सदस्य धनंजय राणा ने बताया कि महेशमुंडा लक्खी पूजा के साथ प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय मेला का भी आयोजन होता था। कोरोना के कारण इस वर्ष मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है। पूजा के सफल आयोजन में अध्यक्ष धनंजय राणा, सचिव बैजनाथ राणा, उप सचिव विजय गोस्वामी, कोषाध्यक्ष सुखदेव शर्मा, गोपाल राणा, राजकुमार दास, नेशाब अहमद, राजेश राणा, जितेंद्र राणा, पुजारी अशोक पाठक, राजकुमार पाठक , बिक्की राणा, जनार्दन दास आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी