सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर वालीबाल प्रतियोगिता में जीती लाल बिल्डिग टीम

गिरिडीह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन स्थित सीआरपीएफ की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:47 PM (IST)
सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर वालीबाल प्रतियोगिता में जीती लाल बिल्डिग टीम
सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर वालीबाल प्रतियोगिता में जीती लाल बिल्डिग टीम

गिरिडीह : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन स्थित सीआरपीएफ की सातवीं बटालियन मुख्यालय में वालीबाल प्रतियोगिता किया गया। प्रतियोगिता में सीआरपीएफ की लाल बिल्डिग की टीम व सीआरपीएफ की पुलिस लाइन टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीमों की ओर से एक-दूसरी टीम को मात देने को लेकर खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए लाल बिल्डिग की टीम ने न्यू पुलिस लाइन टीम को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में सातवीं बटालियन के कमांडेंट भारत भूषण जखमोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। खेल प्रारंभ होने के पूर्व उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही सीआरपीएफ की स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा चुनौतियों से निबटने में सीआरपीएफ की भूमिका के बारे में बताया। वहीं खेल प्रतियोगिता को हमेशा खेल की भावना से खेलने की बात कहा। कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही शरीर चुस्त-दुरूस्त रहता है। खेल में एक टीम की जीत तो दूसरी टीम की हार होती है लेकिन हार से घबराने की नहीं बल्कि सीखने की जरूरत होती है। ऐसे में जीतने वाले टीम के खिलाड़ी भी पराजित होने वाली टीम का हमेशा से हौसला बढ़ाते रहे हैं और एक दूसरे की मनोबल को बढाने की भी सीख खेल से मिलती है। प्रतियोगिता के समापन के बाद कमांडेंट ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार भेंट कर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में पीके जुम्मल ने रेफरी, डीजे बर्मन लाइन मैन वन व उमेश रामचियरे लाइन मैन टू जबकि चंदन कुमार ने स्कोरर वहीं विपेन शर्मा ने कमेंटेटर की भूमिका निभाया। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, तिलक राज, उपकमांडेंट नवीन विश्वकर्मा, चिकित्सक डा. रवि रंजन के अलावा काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी