कबरीबाद में 23 खंतों की हुई डोजरिग

बनियाडीह (गिरिडीह) सीसीएल की कबरीबाद खुली कोयला खदान के आसपास गुरुवार को परियोजना पद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:19 AM (IST)
कबरीबाद में 23 खंतों की हुई डोजरिग
कबरीबाद में 23 खंतों की हुई डोजरिग

बनियाडीह (गिरिडीह) : सीसीएल की कबरीबाद खुली कोयला खदान के आसपास गुरुवार को परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर डोजरिग अभियान चलाया गया। इस दौरान खान प्रबंधक आरपी यादव के नेतृत्व में कबरीबाद चार नंबर डंपयार्ड के पास 18 एवं ट्रांसपोर्टिंग रोड के नीचे जंगल में पांच खंतों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर भरा गया। बताया जाता है कि डोजरिग होने की सूचना खंता संचालकों को पूर्व में मिल गई थी। संचालकों ने अपने अपने खंतों के मुंह पर बांस एवं बोरा लगाकर ढक दिया था। खान प्रबंधक ने बताया कि प्रबंधन के निर्देश पर कबरीबाद माइंस क्षेत्र में लगातार डोजरिग अभियान चलाकर खंतों को भरा जा रहा हैं। सप्ताह में कम से कम दो बार इस क्षेत्र में डोजरिग कराई जाती है लेकिन एक दिन के बाद पुन: खंता संचालक उसे साफ करवाकर कोयला निकालने का काम शुरू कर देते हैं। खान सुरक्षा पदाधिकारी एएम खान ने बताया कि डोजरिग के दौरान खंतों के मुंहानों को खोलने में काफी परेशानी होती है। डोजरिग दल में प्रभारी अवर सुरक्षा निरीक्षक जेठलू महतो के अलावा मुफस्सिल से पुलिस बल तैनात था।

बाराजोरी पत्थर खदान से ट्रैक्टर जब्त : खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को बाराजोरी में चल रहे पत्थर खदान में अनुज्ञप्ति से अधिक जमीन पर कार्य करने, बंद माइंस में कार्य करने तथा नदी क्षेत्र को खनन क्षेत्र में शामिल कर उसे लुप्त कर दिए जाने को लेकर दिए गए आवेदन के आधार पर जांच टीम ने बाराजोरी पहुंच कर इसकी जांच की। इस क्रम में वर्ष 2018 से बंद पत्थर खदान में अवैध रूप से कार्य करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

chat bot
आपका साथी