राशन की कालाबाजारी नहीं रोक पा रहा आपूर्ति विभाग

जमुआ (गिरिडीह) जमुआ प्रखंड में गरीबों के लिए आवंटित राशन की कालाबाजारी होना कोई न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:55 AM (IST)
राशन की कालाबाजारी नहीं रोक पा रहा आपूर्ति विभाग
राशन की कालाबाजारी नहीं रोक पा रहा आपूर्ति विभाग

जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ प्रखंड में गरीबों के लिए आवंटित राशन की कालाबाजारी होना कोई नई बात नहीं है। राशन की कालाबाजारी रोकने में विभाग असफल साबित हो रहा है। राशन सही तरीके से समय पर नही मिलने से कार्डधारी परेशान हैं। इससे विभाग को कोई सरोकार नहीं है। प्रखंड में जनवितरण व्यवस्था चौपट है मगर इस तरफ आला अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है। शिकायतें अधिक होने पर कुछ डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड कर अधिकारी अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेते हैं। पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने कालाबाजारी का राशन ले जाते हुए वाहनों को पकड़ा है। कालाबाजारी करनेवाले डीलरों पर आज तक किसी तरह की कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है जिस कारण वे इस गोरखधंधे को अंजाम देने से नहीं डरते।

-बीडीओ से मिला माले का शिष्टमंडल: जमुआ प्रखंड में राशन की कालाबाजारी को रोकने की मांग को लेकर सोमवार को माले का एक शिष्टमंडल बीडीओ विनोद कर्मकार से मिला। माले नेता विजय पांडेय ने बताया कि उनलोगों की एमओ के साथ मिलने की पूर्व से तिथि निर्धारित थी मगर एमओ गायब थे। शिष्टमंडल में शामिल माले नेताओं ने बीडीओ से जमुआ में हो रही अनाज की कालाबाजारी के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें आगाह किया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सीधे ग्रामीणों से मिलें और उनकी शिकायतों का निपटारा करें वरना माले उग्र आंदोलन करेगी। शिष्टमंडल में माले जिला कमेटी सदस्य विजेय पांडेय के अलावा एपवा नेत्री मीना दास, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष असगर अली, प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव एवं अनिल गोप शामिल थे।

chat bot
आपका साथी