पोस्टमार्टम के लिए कब्र खोदकर निकाला शव

गावां (गिरिडीह) जमडार गांव में तीन जून को दो भाइयों की मौत के मामले में मंगलवार को नया म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 12:13 AM (IST)
पोस्टमार्टम के लिए कब्र खोदकर निकाला शव
पोस्टमार्टम के लिए कब्र खोदकर निकाला शव

गावां (गिरिडीह) : जमडार गांव में तीन जून को दो भाइयों की मौत के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आया। पुलिस ने एक भाई का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दूसरे भाई का दाह संस्कार हो चुका था। सोमवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी गांव आए थे, दुखी स्वजनों से भेंट के बाद एसपी से मामले में उचित कार्रवाई को कहा था।

यह है मामला: जमडार निवासी राजेंद्र मोदी के बेटे 24 वर्षीय विकास मोदी एवं 17 वर्षीय आकाश मोदी की मौत हो गई थी। राजेंद्र के बगल में रहने वाली उसकी बड़ी बेटी सोनी देवी से राजेंद्र के बेटों ने एक लाख रुपये कर्ज लिया था। रुपये न लौटाने से दोनों परिवार में विवाद था। एक जून की रात दोनों भाइयों को बहन के ससुर रामेश्वर मोदी ने खाने पर बुलाया। दोनों खाना खाकर रात को लौटे। इसके बाद उनके पेट में दर्द हुआ। बड़े बेटे को कोडरमा इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। छोटे को रांची रिम्स ले जाया गया। वहां उसकी भी जान चली गई। राजेंद्र के परिवार वालों ने बहन एवंससुर पर खाने में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया। मगर बाद में गावां थाना की पुलिस को आवेदन देकर शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। तब विकास का दाह संस्कार हुआ व आकाश का शव दफनाया गया। इधर मामले में बाबूलाल मरांडी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस रेस हुई। गावां से रांची तक पुलिस कर रही जांच : पिता राजेंद्र ने फिर आवेदन देकर समधी रामेश्वर मोदी, समधन वृंदा देवी, बेटी सोनी देवी एवं दामाद गणेश मोदी पर जहर मिलाकर बेटों की हत्या का आरोप लगाया। सोमवार की शाम मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस गावां से लेकर कोडरमा व रांची तक गई है। क्योंकि दोनों का इलाज यहां के ही अस्पताल में हुआ। गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस हर बिदु पर जांच कर रही है। जहां-जहां इन दोनों भाइयों का इलाज हुआ, पुलिस उन अस्पतालों से जरूरी जानकारी जुटा रही है।

chat bot
आपका साथी