दो दिनों की बारिश से जेठुआ फसल को क्षति

झारखंडधाम झारखंडधाम के ग्रामीण इलाकों में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने किसा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:23 PM (IST)
दो दिनों की बारिश से जेठुआ फसल को क्षति
दो दिनों की बारिश से जेठुआ फसल को क्षति

झारखंडधाम : झारखंडधाम के ग्रामीण इलाकों में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की एक बार फिर कमर तोड़ दी है। जहां कृषकों के खेतों में लगी जेठुआ की फसल करेला, कद्दू, भिडी, टमाटर, खीरा, मिर्ची को बारिश के पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। यहां के लोग महामारी एवं लॉकडाउन का दंश झेल रहे हैं। पिछले वर्ष से ही महामारी से लोगों की आय पर ग्रहण लगता आ रहा है। यहां के किसान कर्ज लेकर या फिर हाड़तोड़ मेहनत कर फसल उपजाते हैं। इस महामारी से त्रस्त लोग महानगरों से घर लौटकर खेती कर आय अर्जित करने में जुटे थे, लेकिन प्रकृति की दूसरी मार फिर किसानों पर पड़ गई है जिससे किसान काफी आहत हैं। यहां के अधिकांश युवक दूसरे प्रदेशों में रहकर आजीविका चलाते थे पर वह भी अब घर पर बैठ गए हैं तथा खेती की ओर रुख कर रहे थे, लेकिन खेती को बार-बार हो रहे नुकसान से लोग तिलमिला गए हैं। कभी महामारी, कभी सुखाड़ तो कभी बारिश जैसी आपदा की चपेट में आकर लोगों की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। क्षेत्र के झारखंडी, परसन, तुलसीडीह, बाराटांड़, तारा, पूर्रेख, धुरगड़गी आदि गांवों के किसान फसल को हुए नुकसान से हतोत्साहित हैं।

chat bot
आपका साथी