बेंगाबाद के जैप जवान की संदेहास्पद स्थिति में बोकारो में मौत

बेंगाबाद (गिरिडीह) गोलगो पंचायत के खुरचुट्टा पांडेयडीह निवासी जैप के जवान 32 वर्षीय दिलीप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:01 AM (IST)
बेंगाबाद के जैप जवान की संदेहास्पद स्थिति में बोकारो में मौत
बेंगाबाद के जैप जवान की संदेहास्पद स्थिति में बोकारो में मौत

बेंगाबाद (गिरिडीह) : गोलगो पंचायत के खुरचुट्टा पांडेयडीह निवासी जैप के जवान 32 वर्षीय दिलीप कुमार की मौत रविवार शाम बोकारो में ड्यूटी के दौरान संदेहास्पद स्थिति में हो गई। जवान की मौत की खबर पर स्वजनों में कोहराम मच गया। इधर बोकारो पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जवान तनाव में आकर आत्महत्या की है। सोमवार रात तक जवान का शव गांव में लाया जाएगा। मृतक स्थानीय चौकीदार मंगल हाड़ी के दूसरे नंबर का पुत्र था। उसकी नियुक्ति वर्ष 2010 में हुई थी और तत्काल वह बोकारो में कार्यरत था। स्वजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम बोकारो से विभाग की ओर से सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। बताया कि वह जिला कार्यालय से लौटने के बाद जैप चार के बैरक की छत पर चढ़ा था। जब शाम में उसके जवान साथी छत पर चढ़े तो उसे मृत अवस्था में पड़ा पाया। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था।

इसी माह हुआ था पत्नी से तलाक: बताया जाता है कि उक्त जैप जवान की शादी देवघर जिले में कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। उससे दो बच्चे भी हुए हैं लेकिन पति पत्नी के बीच विवाद के कारण पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके में ही रह रही थी। इसी माह सात जुलाई को पत्नी से देवघर कोर्ट में उसका तलाक हुआ था। उनके स्वजनों के अनुसार पत्नी से तलाक होने के बाद वह तनाव में रह रहा था। मौत की खबर पर गांव में मातम छा गया है।

chat bot
आपका साथी