तालाब जीर्णोद्धार में मनमानी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता गिरिडीह विशेष केंद्रीय सहायता के तहत भूमि संरक्षण विभाग की ओर से ति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 07:34 PM (IST)
तालाब जीर्णोद्धार में मनमानी पर होगी कार्रवाई
तालाब जीर्णोद्धार में मनमानी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : विशेष केंद्रीय सहायता के तहत भूमि संरक्षण विभाग की ओर से तिसरी प्रखंड के पेसराटांड़ में तालाब के जीर्णोद्धार में की जा रही मनमानी और पेड़ों की कटाई मामले को लेकर संबंधित विभाग ने गंभीरता दिखाई है। दैनिक जागरण में इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने इसकी जांच और कार्रवाई करने की बात कही है।

बता दें कि विशेष केंद्रीय सहायता के तहत करीब 25 लाख रुपये की लागत से भूमि संरक्षण विभाग तालाब का जीर्णोद्धार करा रहा है, लेकिन संबंधित ठेकेदार इसमें जमकर मनमानी कर रहा है। वह तालाब का जीर्णोद्धार कराने के बजाय नया तालाब का निर्माण करा रहा है। साथ ही, तालाब निर्माण के लिए दर्जनों हरे पेड़ों को काट दिया गया है। दैनिक जागरण ने 29 मई के अंक में तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर काट रहे पेड़ शीर्षक से प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया। खबर छपने पर भूमि संरक्षण विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। भूमि संरक्षण पदाधिकारी दिनेश मांझी ने स्पष्ट कहा कि वहां पुराने तालाब का जीर्णोद्धार करना है न कि नए तालाब का निर्माण। यदि ठेकेदार अपने मन से नया तालाब खुदवा रहा है, तो यह गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी