कोरोना के चेन को तोड़ना जरूरी

डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला है। क्षेत्र की सभी गैर जरूरी दुकानें बंद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:36 PM (IST)
कोरोना के चेन को तोड़ना जरूरी
कोरोना के चेन को तोड़ना जरूरी

डुमरी : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिला है। क्षेत्र की सभी गैर जरूरी दुकानें बंद रहीं, वहीं बाजारों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय प्रशासन ने भी डुमरी व निमियाघाट थाना क्षेत्र में पूर्व में ही फ्लैग मार्च निकाल कर आमजनों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की थी। बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने व इसके चेन को तोड़ना जरूरी है। आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। इधर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों ने अपने कामकाज की अवधि और मानव संसाधन की क्षमता को भी घटा दिया है। जिसके बाद बैंकों में 50 फीसदी कर्मियों के साथ चार घंटे ही काम किया जा रहा है। कामकाज की यह अवधि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सुनिश्चित की गई है। फिलहाल यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।

chat bot
आपका साथी