आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीज गंदगी से नाराज

संवाद सहयोगी गिरिडीह वैश्विक महामारी का रूप धर रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:34 PM (IST)
आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीज गंदगी से नाराज
आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीज गंदगी से नाराज

संवाद सहयोगी, गिरिडीह : वैश्विक महामारी का रूप धर रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ले स्वच्छता बहुत जरूरी है। कल्याणडीह में कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर की बात ही अलग है। यहां सेंटर परिसर, वार्ड में गंदगी पसरा हुआ है। गंदगी के कारण वहां इलाजरत कोरोना मरीज परेशान हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ सफाई पर ध्यान नहीं देने से नाराज एक मरीज ने वार्ड के अंदर पसरी गंदगी की तस्वीर वायरल कर गंदगी पर नाराजगी जताई है।

मरीज का कहना है कि शहर के कल्याणडीह में बने आइसोलेशन सेंटर में स्वच्छता ना के बराबर दिखाई दे रही है । इससे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार साफ सफाई में कमियां क्यों नजर आ रही हैं। मरीजों की शिकायत है कि यहां मिलनेवाली सुविधा दवा, गर्म पानी आदि भी सही ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मरीजों ने जिला प्रशासन व सिविल सर्जन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सुविधा बहाल कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी