मस्जिदों में निर्धारित संख्या में नमाज अदा करने का निर्देश

गांडेय ईद पर्व को कोविड 19 गाइडलाइंस के तहत मनाने को लेकर गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:02 PM (IST)
मस्जिदों में निर्धारित संख्या में नमाज अदा करने का निर्देश
मस्जिदों में निर्धारित संख्या में नमाज अदा करने का निर्देश

गांडेय : ईद पर्व को कोविड 19 गाइडलाइंस के तहत मनाने को लेकर गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का भ्रमण किया। प्रशासनिक टीम ने गांडेय, फुलजोरी, घाटकुल, महेशमुंडा, गिरनिया समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान मस्जिदों के इमाम, सदर सेक्रेटरी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर ईद में निर्धारित संख्या में ही मस्जिद में नमाज अदा करने का निर्देश दिया। शेष सभी लोगों को घर पर ही रहकर नमाज अदा करने का निर्देश दिया। कहा कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भी सरकारी निर्देश का पालन करने पर सहमति जताई। प्रशासनिक टीम में गांडेय के बीडीओ हरि उरांव, सीओ सफी आलम व थाना प्रभारी रवींद्र कुमार पांडेय दलबल के साथ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी