ऑक्सीजन युक्त बेड की सेवा शुरू करने का दिया निर्देश

गांडेय(गिरिडीह) डीडीसी शशिभूषण मेहरा बुधवार को गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:06 PM (IST)
ऑक्सीजन युक्त बेड की सेवा शुरू करने का दिया निर्देश
ऑक्सीजन युक्त बेड की सेवा शुरू करने का दिया निर्देश

गांडेय(गिरिडीह) : डीडीसी शशिभूषण मेहरा बुधवार को गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था व पेयजल व शौचालय का जायजा लिया। इस दौरान कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त तीन बेड लगा पाया गया परंतु यह संचालित होता नहीं देखा गया। डीडीसी ने चिकित्सा प्रभारी को ऑक्सीजन युक्त तीनों बेड पर मरीजों को भर्ती करने की सेवा शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं मरीजों के लिए पेयजल व शौचालय की अलग व्यवस्था नहीं मिली। उन्होंने इस संबंध में उपाय करने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन, जांच एवं आइसोलेशन सेंटर का भी जायजा लिया। कहा कि कोविड मरीजों को भी बेहतर सुविधा मुहैया कराएं। गांडेय प्रखंड परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि गांडेय में ऑक्सीजन युक्त तीन बेड की व्यवस्था अविलंब शुरू की जाएगी। गंभीर कोविड मरीज के सीएचसी पहुंचने पर उन्हें तुरंत ऑक्सीजन लगाकर भर्ती किया जाएगा। कुछ घंटे भर्ती रखकर सांस स्टेबल होने के बाद ही उन्हें सदर अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में कोविड मरीज के लिए शौचालय व पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं है। इस पर कुछ उपाय किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी के साथ बीडीओ हरि उरांव, सीओ सफी आलम, चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रदीप बैठा, डॉ. अबु कासिफ आदि उपस्थित थे। बीते दो दिन पूर्व गांडेय सीएचसी में समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण पीरटांड़ के एक मरीज की मौत हो गई थी। इस मामले में अस्पताल में हंगामा भी हुआ। स्थानीय लोगों ने सीएचसी में मरीजों के लिए सुविधाओं पर सवाल उठाया था। वहीं लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मांग भी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी