शिक्षकों को जूम मीटिग में शामिल होने का निर्देश

गिरिडीह कोरोना काल में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से संचालित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:27 PM (IST)
शिक्षकों को जूम मीटिग में शामिल होने का निर्देश
शिक्षकों को जूम मीटिग में शामिल होने का निर्देश

गिरिडीह : कोरोना काल में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से संचालित डिजी स्कूल एप्प, लर्नायटिक एप्प, वाट्सएप ग्रुप लिक आदि गतिविधियों की समीक्षा के लिए 12 व 13 मई को प्रखंडवार कार्यरत कर्मियों एवं प्रधानाध्यापकों की जूम मीटिग आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने सभी को संबंधित तिथि को इस मीटिग में शामिल होने का निर्देश दिया है। 12 मई को सुबह नौ से दस बजे तक तिसरी, गांडेय व बगोदर, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक बेंगाबाद, गिरिडीह, गावां व सरिया तथा 13 मई को शाम पांच से छह बजे तक जमुआ व देवरी और शाम 6:30 से 7:30 बजे तक डुमरी, धनवार तथा पीरटांड़ प्रखंड के कर्मियों और प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी। डीईओ ने सभी को निर्धारित समय पर जूम मीटिग में जुड़ने का निर्देश दिया है। कहा है कि प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के नाम के साथ एवं अन्य प्रतिभागी अपने प्रखंड और पदनाम के साथ मीटिग में जुड़ेंगे। कहा है कि बैठक में अनुपस्थित पाए जानेवाले प्रतिभागियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बाध्यता होगी।

अच्छा करनेवाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की मांग : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गत वर्ष लॉकडाउन के समय शिक्षकों ने डिजी साथ एवं ऑनलाइन वाट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन का काम किया था। कई शिक्षकों ने मोहल्ला क्लास भी ली थी। उन शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रमाण पत्र तक नहीं दिया गया, जबकि अन्य जिलों में शिक्षकों के उत्साहव‌र्द्धन के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। संगठन के स्तर से ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षकों को प्रेरित भी किया गया था। पुन: ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिग और अच्छा करने वाले करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करें।

chat bot
आपका साथी