जनसंवाद के लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाएं

गिरिडीह : समाहरणालय में उपायुक्त उमाशंकर ¨सह ने शुक्रवार को सभी विभाग के अधिकारियो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 07:21 PM (IST)
जनसंवाद के लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाएं
जनसंवाद के लंबित मामलों को शीघ्र सुलझाएं

गिरिडीह : समाहरणालय में उपायुक्त उमाशंकर ¨सह ने शुक्रवार को सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री जनसंवाद में निबंधित शिकायतों की समीक्षा की। लोगों की शिकायतों को निपटाने में सबसे फिसड्डी जिला समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एक के अधिकारियों की सुस्ती के कारण अपेक्षित निदान नहीं हो सका है। इसके लिए उपायुक्त ने दोनों विभाग के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए 26 दिसंबर के पहले तक कम से कम 90 फीसदी शिकायतों को निपटाने का आदेश दिया है।

इसी प्रकार अंचलों की बात करें तो सबसे ज्यादा लंबित शिकायतें सदर प्रखंड में हैं, जिसकी संख्या 123 है। इसी प्रकार गांडेय में 58, देवरी में 54 एवं बिरनी में 53 शिकायतों को लंबित रखा गया है। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ सीधी बात होनी है। इससे पूर्व इस एप के माध्यम से मिली शिकायतों को सभी विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ अंचल व प्रखंड के अधिकारी भी इसे निस्तारित कर दें। निर्देश के अनुसार मिली शिकायतों में से 95 फीसदी का डिस्पोजल कर देना है। मौके पर मुख्यमंत्री जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र रविदास के अलावे सभी विभाग के वरीय अधिकारी एवं प्रखंडों से आए प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी