कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन तैयार

गिरिडीह कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए गिरिडीह जिला के चार अस्पतालों में पीएम केयर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 06:03 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन तैयार
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन तैयार

गिरिडीह : कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए गिरिडीह जिला के चार अस्पतालों में पीएम केयर फंड एवं टाटा स्टील के सहयोग से पीएसए आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। एएनएम कालेज बदडीहा एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह में भी आक्सीजन सप्लाई के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। पीएसए प्लांट यानी प्रेशर स्विग एडसोरप्शन प्लांट लगाया जा रहा है। गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने निर्माणाधीन पीएसए प्लांटों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएसए प्लांट में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। संबंधित संस्था को प्लांट निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता और मानक का पूरा पालन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पीएसए प्लांट लग जाने से आक्सीजन की उपलब्धता और भी सुलभ हो जाएगी। आक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए गिरिडीह जिला पूरी तरह तैयार है। इस प्लांट के माध्यम से आक्सीजन का उत्पादन होगा, जो पाइप लाइन से हर बेड तक पहुंचेगा। कहा कि पीएम केयर फंड की मदद से सदर अस्पताल में 1000 प्रति लीटर, सीएचसी बगोदर में 500 प्रति लीटर एवं एएनएम बदडीहा तथा मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह में टाटा स्टील की मदद से पीएसए प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। बदडीहा एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह में 250 केवीए ट्रांसफार्मर एवं 250 केवीए का डीजी सेट लगाया गया है। इसका लाभ जिलेवासियों को मिलेगा। उपायुक्त ने मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में स्थित डिस्ट्रिक्ट वेयर हाउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बी-टाइप एवं डी-टाइप आक्सीजन जंबो सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, फेस मास्क, दवाओं की उपलब्धता, हैंड सैनिटाइजर, स्ट्रेचर, पीपीई किट आदि की जानकारी ली तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करते हुए सभी मेडिकल किटों का वितरण सुनिश्चित कराएं। अस्पतालों की सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। कहा कि अस्पतालों में सभी सुविधाओं को सुदृढ़ करें, जिससे लोगों को लाभ मिल सके।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी