रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डीसी ने किया स्थल निरीक्षण

सरिया (गिरिडीह) शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सरिया बाजार में रेलवे ओवर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:11 PM (IST)
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डीसी ने किया स्थल निरीक्षण
रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर डीसी ने किया स्थल निरीक्षण

सरिया (गिरिडीह): शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सरिया बाजार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। इसकी शुरुआत उन्होंने सरिया ठाकुरबाड़ी टोला से करते हुए प्रस्तावित क्षेत्र का पूरा जायजा लिया। डीसी ने कई स्थानों पर स्वयं खड़े होकर नापी करवाई और निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों को होनेवाले नुकसान का आकलन किया। पत्रकारों को डीसी ने बताया कि सरिया रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसे लेकर रेलवे, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता कोडरमा की तरफ से जिले को प्रारंभिक जांच की अधियाचना दी गई है। इसे लेकर क्षेत्र में जितनी भी सरकारी जमीन है उसका हस्तांतरण जिले को करना है एवं रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। फाटक से ठाकुरबाड़ी की ओर 377 मीटर एवं झंडा चौक की ओर 250 मीटर लंबा आरओबी का निर्माण होना है। वहीं बीच सड़क से दोनों ओर 35 -35 फीट जमीन ली जानी है अर्थात पुल की कुल चौड़ाई 70 फीट होनी है। जिले से बनाई गई जांच टीम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 17 सरकारी जमीन का प्लॉट एवं 6 रैयती प्लॉट को चिन्हित किया गया है। बताया गया कि जांच कमेटी सभी रैयती भूमि की स्थिति, दस्तावेज एवं भौतिक स्थिति का आकलन करेगी। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर रैयती जमीन की अधिग्रहण की अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। सरकारी जमीन के संदर्भ में आम सूचना प्रकाशित की जाएगी। उसके बाद विभाग की ओर से एक समय निर्धारित की जाएगी। इस बीच जिन भी लोगों को जो भी आपत्ति दर्ज करवानी हो वे करवाएंगे। उसके बाद सभी आवेदनों पर एक एक कर विचार किया जाएगा एवं सुनवाई कर निराकरण करते हुए अधिघोषणा प्रकाशित की जाएगी। तब सभी का मुआवजा निर्धारण कर लोगों के बीच वितरण कर तत्काल विभाग की ओर से जमीन का अधिग्रहण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा ताकि समय पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो सके। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सरिया के एसडीएम धीरेंद्र सिंह, सरिया के सीओ आरसी तिवारी, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा समेत दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी