आमसभा में दी गई कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी

गिरिडीह जोहर परियोजना के तहत गठित गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:22 PM (IST)
आमसभा में दी गई कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी
आमसभा में दी गई कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : जोहर परियोजना के तहत गठित गिरिधन महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की दूसरी वार्षिक आम सभा मंगलवार को विवाह भवन में हुई। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस पियूष सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार, जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक संजय गुप्ता ने किया। प्रशिक्षु आइएएस ने कहा कि महिलाओं की खेती से उपजाए हुए उत्पाद का संग्रह कर एक जगह एकत्रित कर कंपनी के माध्यम से व्यापार कर अच्छा मूल्य प्राप्त किया जा सकता है। डीआरडीए डायरेक्टर ने उदाहरण देते हुए बताया कि लिज्जत पापड़, अमूल डायरी छोटी शुरुआत करके कैसे आज अपनी कंपनी को ब्रांडेड बना चुकी है। उसी प्रकार इस कंपनी को आगे बढ़ाया जा सकता है। जिला प्रबंधक ने बताया कि अभी और दो जिले मे जोहार एग्रीमार्ट की शुरुआत की जाएगी। एक गिरिडीह जिला के गांडेय प्रखंड तथा दूसरा धनबाद जिला के टुंडी प्रखंड में खोला जाएगा। कंपनी की डायरेक्टर प्रेरणा कुमारी और नीलिमा मुर्मू ने वर्ष 2020-21 और 2021-22 के कंपनी के वित्तीय विवरण के बारे में जानकारी दी। बताया कि कंपनी अब तक 315 लाख रुपये का व्यापार कर चुकी है। अब तक कंपनी से 3568 सदस्य जुड़ चुकी हैं। प्रत्येक सदस्य इसमें 1000 रुपये का शेयर के रूप में योगदान दे चुकी हैं। मंच संचालन ज्योति चक्रवर्ती कर रही थीं।

chat bot
आपका साथी