कोरोना से बचाव के प्रति बढ़ी बेरमोवासियों में सजगता

बेरमो गुरुवार को बेरमो कोयलांचल में सेमी लॉकडाउन का व्यापक असर पड़ा। यहां के बाजारो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:58 PM (IST)
कोरोना से बचाव के प्रति बढ़ी बेरमोवासियों में सजगता
कोरोना से बचाव के प्रति बढ़ी बेरमोवासियों में सजगता

बेरमो : गुरुवार को बेरमो कोयलांचल में सेमी लॉकडाउन का व्यापक असर पड़ा। यहां के बाजारों की चहल-पहल घट गई। फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, करगली गेट, मकोली, सेंट्रल कॉलोनी, सुभाषनगर, रामनगर, सिंहनगर की सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही खुली रहीं। उनमें शामिल मेडिकल स्टोर, किराना, सब्जी, फल, दूध, होटल आदि से लोगों ने जरूरत के हिसाब से खरीदारी की। फुसरो बाजार में काफी कम लोग दिखे। सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम दिखी। बैंक व एटीएम में राशि निकासी व जमा कराने के लिए पहुंचे लोगों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए तैनात गार्डों ने प्रवेश होने दिया। नावाडीह बाजार की अधिकतर दुकान बंद रहीं। राशन, फल, सब्जी, दवा, लैब, सरकारी कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अस्पताल, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे, लेकिन लोगों की उपस्थिति कम रही। क्षेत्र के होटल तो खुले थे, लेकिन किसी को बैठकर खाने नहीं दिया गया। वहीं, नावाडीह के कुछ कपड़ा व्यवसायी, ब्यूटी पार्लर संचालक व हार्डवेयर शॉप के संचालक प्रशासन की आंख में धूल झोंककर ग्राहकों को दुकान के अंदर कर बाहर से शटर लगाकर सामानों की बिक्री करते दिखे।

चंद्रपुरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र तेलो, तरंगा, तारानारी, पपलो, बंदियो, नर्रा आदि में आंशिक लॉकडाउन का काफी असर रहा। सुबह से ही तेलो के महतो मार्केट, लालजी चौक, तेली बांध, नेहरू स्कूल चौक, तारानारी चौक, नर्रा व तरंगा क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहीं। गोमिया व आसपास के क्षेत्र में भी आंशिक लॉकडाउन का पहला दिन काफी प्रभावी रहा। यहां की आइईएल कॉलोनी, स्वांग कोलियरी, गोमिया बस्ती, ससबेड़ा, खम्हरा, हजारी मोड़, बैंक मोड़ आदि की सिर्फ आवश्यक सेवा के तहत मेडिकल हॉल, किराना दुकान, फल व सब्जी की दुकानें ही खुली रहीं। सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग निकले और जरूरी सामान खरीदकर वापस लौट गए। सड़क पर इक्का-दुक्का ऑटो को चलते देखा गया। पुलिस की गश्त होती रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हलन बारला ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। घर से निकलने पर मास्क का उपयोग करते हुए शारीरिक दूरी का पालन किया जाना जरूरी है। वर्जन पूर्व के लॉकडाउन की भांति ही इस बार भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुली रखने का समय निर्धारित किया गया है। दुकानें रात्रि 8 बजे तक खुली रह सकती है। दुकानदार मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ग्राहकों को सामान बिक्री करें।

- मनोज कुमार, सीओ, बेरमो अंचल

chat bot
आपका साथी