अग्निकांड में मृतक के स्वजनों को 12 लाख रुपये का चेक दिया

बिरनी (गिरिडीह) सलयडीह में हुई अगलगी कांड के मृतक के स्वजनों को चौदह दिनों के अंदर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:21 PM (IST)
अग्निकांड में मृतक के स्वजनों को 12 लाख रुपये का चेक दिया
अग्निकांड में मृतक के स्वजनों को 12 लाख रुपये का चेक दिया

बिरनी (गिरिडीह): सलयडीह में हुई अगलगी कांड के मृतक के स्वजनों को चौदह दिनों के अंदर विधायक विनोद सिंह, निवर्तमान प्रमुख सुलोचना देवी, सीओ संदीप मधेसिया आदि ने आपदा प्रबंधन के तहत रविवार को उनके घर पहुंचकर 12 लाख रुपये के मुआवजे का चेक दिया। विधायक ने कहा कि किसी भी घटना में किसी की भी मौत होगी तो सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा आपदा प्रबंधन के तहत मिलेगा। इसमें प्रावधान के तहत शव का पोस्टमार्टम करना अनिवार्य है। नहीं कराने पर मुआवजे का लाभ स्वजनों को नहीं मिलेगा। इस परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी। मृतक के पुत्र सीताराम यादव को आठ लाख व मृतक बच्ची की मां इसी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी लालमोहन यादव की पत्नी मुंद्रिका देवी को चार लाख रुपये मुआवजे का चेक दिया गया। उन्होंने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा समेत आपदा प्रबंधन के सचिव तथा सरकार को धन्यवाद दिया।

-क्या है पूरा मामला : खलिहान में बने बिचाली के ढाको में आग लगने से वहां सो रही एक महिला की बेटी और नतिनी के साथ जलकर मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना सलयडीह में बीते 14 फरवरी की देर रात घटी थी। गांव के लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। सूचना पाकर बिरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के पुत्र सीताराम ने पुलिस को बताया कि आग कैसे लगी है, यह उसे पता नहीं है।

chat bot
आपका साथी