27 नए संक्रमितों की हुई पहचान, सक्रिय आंकड़ा पहुंचा शतक के पार

गिरिडीह जिले में रविवार को स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद 27 नए संक्रमितों की पहचान की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:24 PM (IST)
27 नए संक्रमितों की हुई पहचान, सक्रिय आंकड़ा पहुंचा शतक के पार
27 नए संक्रमितों की हुई पहचान, सक्रिय आंकड़ा पहुंचा शतक के पार

गिरिडीह : जिले में रविवार को स्वाब जांच रिपोर्ट आने के बाद 27 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी के साथ जिले में अब संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 27 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पहचान ट्रूनेट के माध्यम से 145 लोगों व आरटीपीसीआर से की गई 1386 लोगों के स्वाब की जांच करने के बाद आई रिपोर्ट से हुई है। इसमें ट्रूनेट जांच में सदर प्रखंड क्षेत्र से छह व्यक्ति जबकि आरटीपीसीआर से की गई जांच में बगोदर प्रखंड़ से आठ, बिरनी प्रखंड़ से सात व धनवार प्रखंड़ से छह संक्रमित शामिल हैं। इसके अलावा रविवार को एंटीजेन कीट से एक भी व्यक्ति की जांच नहीं की गई। वहीं रविवार को आरटीपीसीआर के लिए एक भी स्वाब संग्रह कर कोरोना जांच के लिए सरल लैब धनबाद नहीं भेजा गया। पूरे जिले में रविवार को 1665 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीनेशन का लाभ दिया गया, जबकि पूरे जिले में अब तक 168011 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन का लाभ लिया। वहीं सक्रिय संक्रमितों में से 38 लोगों की रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई। इधर 17 अप्रैल को जिले में सबसे ज्यादा 54 संक्रमितों की पहचान स्वाब जांच रिपोर्ट के आने के बाद की गई। इनमें पीरटांड़ में एक, गावां में 13, जमुआ में 15, धनवार में चार, सदर में 19, बगोदर में दो संक्रमित शामिल हैं। इनकी पहचान 3115 लोगों की आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जांच में हुई।

chat bot
आपका साथी