पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी गिरिडीह भंडारीडीह स्थित केसर सर्विस पेट्रोल पंप पर डीजल भराने आए ग्राहकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:02 AM (IST)
पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने किया हंगामा
पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, गिरिडीह: भंडारीडीह स्थित केसर सर्विस पेट्रोल पंप पर डीजल भराने आए ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ जुट गई। पंप में जुटी भीड़ ने प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी देने को कहा, ताकि मिलावटी डीजल के मामले की जांच हो सके। हंगामा करने वाले ग्राहक भोलू खान, राजन खान समेत दोनों के करीबियों ने पंप मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मिलावटी डीजल उनके पेट्रोल पंप पर कई दिनों से बेचा जा रहा है। भोलू खान का कहना था कि उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। अपने हर ट्रक में इसी पेट्रोल पंप से डीजल भराते हैं। पंप मालिक खुद ही पंप परिसर के भीतर भूमिगत डीजल टैंकर में केरोसिन मिलाकर बेच रहे हैं। भोलू खान, राजन खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपना स्टाफ अकरम को एक बोतल में डीजल लाने को भेजा था। अकरम इसी पेट्रोल पंप से बोतल में डीजल लेकर गया। गाड़ी में डीजल डालने के दौरान केरोसिन की महक आई। इसके बाद भोलू खान अपने स्टाफ व करीबी राजन खान को लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा। जहां भोलू खान ने दुबारा एक बोतल में डीजल भराया। इससे भी केरोसिन की महक आने के बाद उसने पेट्रोल पंप के मालिक से इसकी शिकायत की, लेकिन ग्राहकों की शिकायत सुनने के बजाय पंप मालिक ने उल्टे ग्राहकों पर ब्लैकमेलिग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक एक भी शिकायत भी नहीं आई है। इधर हंगामा कर रहे लोगों ने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी