राशि भुगतान नहीं होने पर सहारा इंडिया कार्यालय में हंगामा

गिरिडीह सहारा इंडिया में जमा राशि की मैच्युरिटी पूरी होने के बाद भी भुगतान नहीं हो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:26 PM (IST)
राशि भुगतान नहीं होने पर सहारा इंडिया कार्यालय में हंगामा
राशि भुगतान नहीं होने पर सहारा इंडिया कार्यालय में हंगामा

गिरिडीह : सहारा इंडिया में जमा राशि की मैच्युरिटी पूरी होने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है। जमाकर्ता महिला फरजाना खातून हुट्टी बाजार की रहनेवाली है। उसकी बेटी नौसीन की शादी 25 अक्टूबर को तय है। शादी की तैयारी से लेकर खर्च तक के लिए वह एजेंट के कहने पर बुधवार को सहारा इंडिया के दफ्तर पहुंची। वैसे तो वह मैच्युरिटी पूरी होने के बाद से करीब डेढ़ साल से जमा राशि के भुगतान को लेकर कई बार चक्कर काट चुकी है। बुधवार को जब वह जमा राशि लेने पहुंची तो पुन: उसे बाद में आने की बात कहते हुए वापस भेजा जाने लगा। इसी बात पर उसके साथ आए स्वजनों ने सहारा इंडिया दफ्तर में जमकर हंगामा किया। इसके बाद जमा राशि के भुगतान को लेकर दफ्तर में ही देर शाम तक बैठे रहे। महिला ने अपनी एजेंट सरिता चौरसिया के माध्यम से 90 हजार रुपये जमा की थी। आरोप है कि एजेंट ने उसे झांसे में रखकर उसकी जमा पूंजी में से 45 हजार रुपये फिक्स्ड डिपोजिट करवा दी। इस संबंध में सहारा इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि थोड़ी दिक्कत रहने के कारण भुगतान करने में परेशानी हो रही है। वैसे उसे एजेंट ने बरगलाकर रखा है और उसी ने भुगतान करने की बात कहकर महिला को बुलाया है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही जमा राशि का भुगतान कर दिया जाए।

chat bot
आपका साथी