पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने धनवार में किया आक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड का उद्घाटन

संस खोरीमहुआ (गिरिडीह) भाजपा विधायक दल के नेता सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने गुरु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:36 AM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने धनवार में किया आक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड का उद्घाटन
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने धनवार में किया आक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड का उद्घाटन

संस, खोरीमहुआ (गिरिडीह) : भाजपा विधायक दल के नेता सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को नगर के राजकीय संयुक्त अस्पताल के कुपोषित भवन में कोविड 19 के वार्ड में लगाए गए 10 आक्सीजन बेड का उद्घाटन किया। मरांडी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने व महामारी की चपेट में आ रहे लोगों के चिकित्सीय उपचार के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं। धनवार रेफरल अस्पताल में अब कोरोना की चपेट में आनेवाले मरीजों का उपचार हो सकेगा। विधायक निधि से अस्पताल में फिलहाल 10 आक्सीजन बेड की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। उपचार के दौरान आक्सीजन व दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी। मरांडी ने अस्पताल परिसर में एक अमरूद का पेड़ लगाया और अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लेने आए लोगों का हालचाल लेते हुए करीब एक सौ महिला एवं पुरुषों के बीच अमरूद व शरीफा का पौधा वितरण कर हर एक को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन के बाद मरांडी धनवार प्रखंड कार्यालय पहुंचे और लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डा. नीरज जैन, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, उदय सिंह, पवन साव, उत्तम कुमार, सुशील राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, पंकज सिंह, अजीत रजक, नंदलाल साव मौजूद थे।

आनलाइन पढ़ाई में मददगार साबित होगा स्मार्ट फोन : बाबूलाल

संस, गावां (गिरिडीह): कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायतों में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय की दिशा में जो काम किया जा रहा है वह सराहनीय है। फाउंडेशन के कार्यकर्ता बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा, सामाजिक न्याय के साथ गांव के चहुंमुखी विकास के लिए जो काम कर रहे हैं उसी का प्रतिफल है कि सुदूरवर्ती गांवों में जागरूकता बढ़ी है। उपरोक्त बातें धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने गावां मुख्यालय में आयोजित चाइल्ड ट्रैफिकिग बिल के समर्थन में आयोजित हस्ताक्षर अभियान सह मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। प्रभारी बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने कहा कि संस्था की ओर से प्रखंड मुख्यालय में आज 41 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में श्रीराम यादव, अरुण खलको, प्रभाकर कुमार, प्रदीप राम, राजेंद्र चौधरी, मुन्ना सिंह, चंद्रशेखर आजाद, वहाब खान, उदय राय, मो.आरिफ अंसारी, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा पासवान, वीरेंद्र यादव, शिवशक्ति कुमार, विक्कू कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी