हवाओं के झोंकों के साथ जमकर हुई बारिश

गिरिडीह दिन भर धूप-छांव के खेल व उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर में बरखा रानी जमकर बरसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:04 PM (IST)
हवाओं के झोंकों के साथ जमकर हुई बारिश
हवाओं के झोंकों के साथ जमकर हुई बारिश

गिरिडीह : दिन भर धूप-छांव के खेल व उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर में बरखा रानी जमकर बरसी। सुबह से ही मौसम का अंदाज बदला-बदला सा लग रहा था। कभी तेज धूप तो कभी पूरी छांव हो जा रही थी। इसी बीच दोपहर बाद करीब तीन बजे तेज हवाओं के झोंकों के साथ आई आंधी के बीच बारिश भी शुरू हो गई। बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदों ने चंद मिनट में मौसम को सुहाना बना दिया और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत देते हुए मौसम में ठंढी नमी ला दी। इससे गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच बादलों की गड़गड़ाहट व आसमानी बिजली भी चमकती रही। करीब आधे घंटे से उपर तक तेज हवाओं व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। इस आधे घंटे की बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी। नालियों का पानी सड़क पर आ गया जिससे निकलनेवाली दुर्गध से राहगीर काफी परेशान रहे। ऐसा नजारा जेपी चौक के पास पंचमंदिर के समीप मुख्य पथ के किनारे, बड़ा चौक से टुंडी जानेवाले पथ, तिरंगा चौक, बक्सीडीह रोड, बस पड़ाव के अलावा अन्य स्थानों पर रहा। इस बेमौसम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देने का काम किया।

chat bot
आपका साथी