135 लोगों का नसबंदी कराएगा स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य पखवारा की शुरूआत शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा ने की। यह पखवारा 24 जुलाई तक चलेगा। यह कार्यक्रम सदर अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:00 AM (IST)
135 लोगों का नसबंदी कराएगा स्वास्थ्य विभाग
135 लोगों का नसबंदी कराएगा स्वास्थ्य विभाग

गिरिडीह : स्वास्थ्य पखवारा की शुरूआत शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा ने की। यह पखवारा 24 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम सदर अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच पखवारे का लक्ष्य पाना चुनौती से कम नहीं है। पखवारे में 135 पुरूषों की नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिले को 1810 महिलाओं का बंध्याकरण व 135 पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कंडोम, माला-डी, प्रिगनेंसी टेस्ट कीट, अंतरा गोली, ओरल पिल्स वितरण के साथ कॉपर-टी लगाने का भी लक्ष्य दिया गया है। जिले को मिले लक्ष्य को अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व रेफरल अस्पतालों के बीच विभाजित कर दिया गया है। सभी को पखवारा को सफल बनाने व मिले लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बंध्याकरण व नसबंदी के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया है।

1810 महिलाओं के बंध्याकरण का लक्ष्य : स्वास्थ्य पखवारा को लेकर 1810 महिलाओं के बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें सदर प्रखंड में 100, शहरी क्षेत्र में 120, गावां में 100, तिसरी में 70, देवरी में 150, जमुआ में 200, बेंगाबाद में 100, गांडेय में 100, बिरनी में 150, बगोदर में 200, पीरटांड़ में 100, डुमरी में 200 व राजधनवार में 220 शामिल हैं।

नसबंदी के लिए 135 का लक्ष्य : पुरूष नसबंदी को लेकर पखवारा में 135 का लक्ष्य जिले को मिला है। इसमें सदर प्रखंड में 12, शहरी क्षेत्र में 10, गावां में 8, तिसरी में 8, देवरी में 12, जमुआ में 13, बेंगाबाद में 8, गांडेय में 8, बिरनी में 10, बगोदर में 14, पीरटांड़ में 8, डुमरी में 12 व राजधनवार में 12 शामिल हैं।

16 लाख कंडोम वितरित करने का लक्ष्य : जिले में पखवारा के तहत 16 लाख 48 हजार 408 पीस कंडोम वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें सदर प्रखंड में 1,72,188, शहरी क्षेत्र में 95,277, गावां में 74,615, तिसरी में 63,135, देवरी में 1,27,993, जमुआ में 1,77,927, बेंगाबाद में 1,02,165, गांडेय में 1,17,088, बिरनी में 1,16,514, बगोदर में 2,00,885, पीरटांड में 75,189, डुमरी में 1,54,395 व राजधनवार में 1,71,040 शामिल हैं।

सात-सात हजार माला डी व पीटीके वितरण का लक्ष्य : पखवारा के तहत माला डी व प्रिगनेंसी टेस्ट किट के वितरण का भी लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत माला डी व प्रिगनेंसी टेस्ट कीट क्रमश: सदर प्रखंड में चार-चार सौ, शहरी क्षेत्र में पांच-पांच सौ, गावां, पीरटांड़ व बेंगाबाद में साढ़े चार-चार सौ, तिसरी में साढ़े तीन-तीन सौ, देवरी में सात-सात, जमुआ में छह-छह सौ, गांडेय में पांच-पांच सौ, बिरनी में छह-छह सौ, बगोदर में सात-सात सौ, डुमरी व राजधनवार में साढ़े छह-छह सौ शामिल हैं। इसके अलावा आइयूसीडी के तहत कॉपर-टी लगाने का भी लक्ष्य दिया गया है।

----------------------

वर्जन :

परिवार स्वास्थ्य पखवारा का शुभारंभ शनिवार को किया जाएगा। इसके लिए लक्ष्य भी प्राप्त हुआ है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बंध्याकरण व नसबंदी कराने के प्रति लोगों में संशय बनी हुई है। फिर भी लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए पखवारा का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।

- डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, गिरिडीह।

chat bot
आपका साथी