जानलेवा हमले को ले मुखिया पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

राजधनवार धनवार प्रखंड क्षेत्र के बलहारा मुखिया इस्लाम अंसारी के पुत्र तथा पत्नी पर शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:11 AM (IST)
जानलेवा हमले को ले मुखिया पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
जानलेवा हमले को ले मुखिया पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

राजधनवार : धनवार प्रखंड क्षेत्र के बलहारा मुखिया इस्लाम अंसारी के पुत्र तथा पत्नी पर शुक्रवार की देर रात हुए जानलेवा हमला को लेकर घोड़थंभा ओपी में मामला दर्ज कराया गया है। मुखिया की पत्नी रूबेदा खातून ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 18 सितंबर को उनका पुत्र मो. मकसूद एसबीआइ खोरीमहुआ से 20 हजार रुपया निकासी कर उन्हें लेने ढकोसारण आया था। पुत्र के साथ वह रात लगभग 08 बजे वापस अपने घर डलवा मोड़ जा रही थी। इसी क्रम में बलहारा चौक से लगभग 02 किलोमीटर आगे कोरियाघाट जंगल के पास पूर्व से घात लगाए करमाटांड़ टोला डलवा मोड़ निवासी मुख्तार मियां, मो. शाहिद, मो. परवेज सहित अन्य कई अज्ञात लोगों ने रड, डंडा तथा अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। बाइक के अनियंत्रित होने से वह नीचे गिर गई। उन्हें लेने के लिए बाइक को रोका तो पुत्र के सिर पर उनलोगों ने रड से कई बार प्रहार कर दिया। इसके कारण हेलमेट फट गया और सिर पर गहरी चोट आने के बाद वह बेहोश हो कर गिर गया। उक्त लोगों ने पुत्र को मरा हुआ समझ कर उसकी जेब से 30 हजार रुपये निकाल लिए। इस दौरान अन्य लोगों ने उनके साथ छेड़खानी करते हुए एक भरी सोने का चैन तथा कानबली छीन लिया। इधर, ओपी प्रभारी आरके पांडेय ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी