खेत में मिला बालक का शव, हत्या की आशंका

गांडेय (गिरिडीह) थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के तारपडीह टोला निवासी लखीराम मरांडी के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:29 PM (IST)
खेत में मिला बालक का शव, हत्या की आशंका
खेत में मिला बालक का शव, हत्या की आशंका

गांडेय (गिरिडीह) : थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के तारपडीह टोला निवासी लखीराम मरांडी के सात वर्षीय पुत्र शिव शंकर मरांडी उर्फ मोटू का शव शनिवार देर शाम घर के बगल खेत में बनी एक गड्डे (डांड़ी) में मिला। वह शनिवार शाम से लापता था। सूचना पर रविवार सुबह गांडेय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है। नाबालिग बेटे का शव देखकर स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

शादी की खुशियों के बीच गांव में शोक व्याप्त हो गया। उदयपुर के समाजसेवी कलिया हेंब्रम ने बताया कि शिवशंकर मरांडी के घर के बगल में उसके रिश्ते में चाचा की शादी थी। वह भी शाम तक शादी की रस्म के दौरान देखा गया। शाम में पांच बजे के बाद वह घर से गायब हो गया। उसके स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। सूचना फैलते ही गांव के सभी लोगों ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। शाम में सात बजे के बाद उसे गांव के बगल खेत में बनी एक डांड़ी के कीचड़ में लेटा हुआ देखा गया। मौके पर ग्रामीण जुटे। बच्चे को कीचड़ से उठाकर घर लाया गया। सुबह घटना की जानकारी जनप्रतिनिधियों व पुलिस प्रशासन को दी। बताया कि मृतक के स्वजनों का आरोप है कि शाम में बच्चा अकेले डांड़ी के पास नहीं जा सकता है। वहीं डांड़ी में भी पानी कम है, इसलिए डूबकर मरने पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता है। स्वजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। इधर, गांडेय थाना प्रभारी रवींद्र कुमार पांडेय ने बताया कि स्वजन की ओर से अभी किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है। मामले को लेकर हत्या व स्वभाविक मौत, दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी