जांच के नाम चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस कर रही पूछताछ

देवरी जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर बजगुंदा पेट्रोल पंप के पास हाई वोल्टेज ड्रामा चला। असम से क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:05 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:05 AM (IST)
जांच के नाम चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस कर रही पूछताछ
जांच के नाम चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस कर रही पूछताछ

देवरी : जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर बजगुंदा पेट्रोल पंप के पास हाई वोल्टेज ड्रामा चला। असम से केरल जा रहे कंटेनर के चालक, उपचालक व मोसीन अलकरनी नामक व्यक्ति जो कंटेनर से अपने दोस्त का माल सुपारी लेकर जा रहे थे। तीनों गाड़ी रोककर खाना खा रहे थे। इसी क्रम में एक स्कार्पियो से दो व्यक्ति पहुंचे और कंटेनर में माल लेकर जा रहे मोसीन से पूछताछ करने लगे। इसके बाद उसका आधार कार्ड व बैग चेक करने लगे। मोसीन ने पूछा कि आप दोनों कौन हैं? स्कार्पियो पर सवार एक व्यक्ति ने अपने आप को पदाधिकारी कहकर मोसीन के पास से लैपटॉप व बैग छीन लिया। साथ ही आधार कार्ड देखकर कहने लगा कि यह फर्जी है। तुम बांग्लादेशी आतंकवादी हो। तभी उन्होंने अपने एक आइएएस अफसर को फोन किया। उसके कुछ ही देर बाद उक्त स्थान पर खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, गावां इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, तिसरी थाना प्रभारी पिकु प्रसाद, देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल दलबल पहुंचे और उक्त व्यक्तियों से पूछताछ कर छानबीन करने लगे। इसी बीच मोसीन ने आतंकवादी का झूठा आरोप लगाने के खिलाफ थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल को एक लिखित आवेदन दिया। उसके बाद कंटेनर समेत चालक व खलासी को छोड़ दिया गया। वहीं स्कार्पियो से आए एक व्यक्ति जयनंद कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही स्कापियो को जब्त कर ली है।

-----------

दुष्कर्म के आरोपित गिरफ्तार, जेल

तिसरी: तिसरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित रामलाल राम को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया। बता दें कि एक महिला ने अपने चचेरे जेठ पर दस दिन पहले घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था। इसके बाद तिसरी थाना प्रभारी ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी