हाट-बाजार में नहीं दिख रही सावधानी, लोग जमकर कर रहे लापरवाही

गावां (गिरिडीह) गावां में कोरोना को लेकर लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं। भले ही स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:33 PM (IST)
हाट-बाजार में नहीं दिख रही सावधानी, लोग जमकर कर रहे लापरवाही
हाट-बाजार में नहीं दिख रही सावधानी, लोग जमकर कर रहे लापरवाही

गावां (गिरिडीह): गावां में कोरोना को लेकर लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं। भले ही सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने, जुलूस, सभा आदि नहीं करने का निर्देश दिया है परंतु गावां हाट बाजर को देखकर ऐसा नहीं लगता कि लोगों में तनिक भी कोरोना का भय है। हाट बाजर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कपड़े की दुकान, सब्जी की दुकान व अन्य दुकानों में खरीदारी करने के दौरान लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का ही ख्याल रख रहे हैं। बाजारों में जिस प्रकार लॉकडाउन से पूर्व भीड़भाड़ रहती थी उसी प्रकार भीड़ फिर से उमड़ने लगी है। गावां के साथ-साथ जिले में जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहीं हाट बाजार में नवादा (बिहार,) बासोडीह कोडरमा एवं गिरिडीह जिले के अन्य प्रखंडों से सैकड़ों दुकानदार बाजार लगाने आते हैं, जो कोरोना के लिए सरकार के जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी लोग लापरवाह हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस-प्रशासन ने भी सख्ती बरतना बंद कर दिया है जिससे लोग गावां के बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं और शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी