लापता आर्यन का नहीं मिला सुराग, आज इसरी बाजार बंद

निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार अरगाघाट से बीते 15 जनवरी की शाम आठ वर्षीय आर्यन कु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:14 PM (IST)
लापता आर्यन का नहीं मिला सुराग, आज इसरी बाजार बंद
लापता आर्यन का नहीं मिला सुराग, आज इसरी बाजार बंद

निमियाघाट : थाना क्षेत्र के इसरी बाजार अरगाघाट से बीते 15 जनवरी की शाम आठ वर्षीय आर्यन कुमार के लापता हुए चार दिन बीत जाने के बाद बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता आर्यन की बरामदगी की मांग को लेकर आजसू पार्टी की डुमरी इकाई ने 20 जनवरी को इसरी बाजार बंद कराने का निर्णय लिया है। साथ ही लोगों से आर्यन की बरामदगी नहीं होने के विरोध में बंद को समर्थन देने की अपील की है। बंद को लेकर प्रमुख यशोदा देवी के नेतृत्व में एसडीएम प्रेमलता मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी गई। वहीं राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने भी लापता बच्चे की शीघ्र ही बरामदगी करने की दिशा में पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक से बात की है। घटना के बाद प्रशिक्षु आइपीएस हारिस बिन जमां बच्चे की बरामदगी को लेकर टीम बनाकर उसकी खोजबीन में जुटे हैं। टीम में प्रशिक्षु आइपीएस के अलावा एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा व निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान शामिल हैं। लापता बच्चे की सुराग पाने को बोकारो से खोजी कुत्ते को भी लाया गया फिर भी कुछ सफलता हाथ नहीं लग सकी है। सोमवार को गोताखोरों की टीम क्षेत्र के नदी, नाले व तालाबों में भी खोजबीन किया। पर नतीजा कुछ भी हाथ नहीं लग सका। पुलिस की टीम हर स्तर व हर बिन्दु पर अनुसंधान करते हुए छानबीन करने में जुटी है। बच्चे की अब तक बरामदगी नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। बच्चे की तलाश के लिए एसपी अमित रेणु भी स्वयं नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि 15 जनवरी की शाम को लालेश्वर यादव का आठ वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार अपने घर के समीप से लापता हो गया। स्वजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है। इसके बावजूद उसका कुछ भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

chat bot
आपका साथी