वन विभाग की टीम ने वनभूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

गिरिडीह वन विभाग की टीम ने मंगलवार को कोवाड़ मोड़ एवं द्वारपहरी के पास वनभूमि पर अवैध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:12 PM (IST)
वन विभाग की टीम ने वनभूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
वन विभाग की टीम ने वनभूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

गिरिडीह : वन विभाग की टीम ने मंगलवार को कोवाड़ मोड़ एवं द्वारपहरी के पास वनभूमि पर अवैध रूप से निर्मित मकान व दुकानों को ध्वस्त कर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह के निर्देश पर सहायक वनसंरक्षक गिरिडीह के नेतृत्व में गठित टीम ने की।

मौके पर वन उप परिसर पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि वनों को क्षति पहुंचानेवालों और अतिक्रमण करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई में मुख्य रूप से वन उप परिसर पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह, सुरुचि कुमारी, मनीष कुमार, संजय महतो, संदीप मिश्र, रोशी रंजन, चंदन कुमार, अंथोनी हेंब्रम, रमेश टुड्डू, जूलियस जस्टिन मुर्मू, दीपक कुमार, सागर विश्वकर्मा, सूरज कुमार चौधरी, नीरज उपाध्याय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी