कोरोना से बचाव को शहर में फ्लैग मार्च

गिरिडीह कोरोना के बढ़ते प्रभाव व हाट बाजार में लगनेवाली भीड़ को इस संक्रमण से बचाने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:51 PM (IST)
कोरोना से बचाव को शहर में फ्लैग मार्च
कोरोना से बचाव को शहर में फ्लैग मार्च

गिरिडीह : कोरोना के बढ़ते प्रभाव व हाट बाजार में लगनेवाली भीड़ को इस संक्रमण से बचाने को लेकर गुरुवार को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में निकाला गया। इसके तहत थाने के गेट से प्रारंभ हुआ फ्लैग मार्च बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, पदम चौक, काली बाड़ी, मकतपुर चौक, हुट्टी बाजार, बस पड़ाव, स्टेशन रोड, कोर्ट रोड समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से हाट बाजार व प्रतिष्ठानों में लोगों का मास्क जांच भी किया गया। साथ ही लोगों व प्रतिष्ठान संचालकों से कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के गाइड लाइन का पालन करने पर जोर दिया गया अन्यथा सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों के उल्लंघन करने के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई। दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी बनाने को लेकर गोलाकार निशान बनाने, भीड़ नहीं लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने व मास्क का हमेशा इस्तेमाल करने की नसीहत दी गई। इस फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत जिला बल व आइआरबी के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी