जमीन विवाद में हमला करने आए पांच युवक गिरफ्तार, वाहन जब्त

गिरिडीह डुमरी थाना पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर रहे पांच युवकों को गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 12:04 AM (IST)
जमीन विवाद में हमला करने आए पांच युवक गिरफ्तार, वाहन जब्त
जमीन विवाद में हमला करने आए पांच युवक गिरफ्तार, वाहन जब्त

गिरिडीह : डुमरी थाना पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर रहे पांच युवकों को गुरुवार को धर दबोचा। पूछताछ के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया। युवक जिस वाहन से आए थे पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। इस मामले में थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के तुरी टोला निवासी तुलसी तुरी की पत्नी गीता देवी ने सुरेंद्र तुरी, नितेश यादव, प्रदीप कुमार रविदास, सुशील कुमार और शैलेन्द्र सिंह सभी मधुबन निवासी हैं को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज करवाया था। आवेदन में गीता देवी ने कहा है कि पांचों आरोपित बुधवार को उसके घर मारुति ओमनी वैन से पहुंचे थे। इसके बाद लाठी डंडा से उसकी सास सूरजी देवी, ससुर टुपलाल तुरी, देवर पवन तुरी, ननद रूबी देवी और एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। हल्ला मचाने पर जब गांव वाले पहुंचे तो सभी भागने लगे। इस मामले में पुलिस ने सुरेन्द्र तुरी, नितेश यादव, प्रदीप कुमार रविदास, सुशील कुमार और शैलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नौ माह बाद भी नहीं पकड़ा गया रंजीत हत्याकांड का मुख्य आरोपित : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी निवासी रंजीत साव की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित को दबोचने में पुलिस हांफ रही है। मुख्य हत्यारोपित धोबीडीह निवासी जावेद अंसारी को दबोचने की बात तो दूर पुलिस के हाथ अब तक उसके छिपे रहने के ठिकानों का सुराग भी नहीं आ सका है। रंजीत की हत्या को अब नौ माह से अधिक समय गुजर गया इसके बावजूद भी हत्यारोपित पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। वैसे घटना के बाद हत्यारोपित जावेद को दबोचने के लिए पुलिस ने कई टीमों में बंटकर जिले से लेकर दूसरे जिले व प्रांत में भी अन्य कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं पा सकी और चारों ओर हाथ पैर मारने के बाद पुलिस खाली हाथ धरे बैठ गई है।

- क्या था मामला : कमेटी की राशि को लेकर महेशलुंडी निवासी 24 वर्षीय रंजीत कुमार साव की हत्या गत 17 दिसंबर 2020 को कर दी गई थी। उसकी हत्या गुजियाडीह स्थित एक खंडहरनुमा बंगले में पार्टी करने के बाद दोस्तों ने मिलकर कर दी थी। यह हत्या धोबीडीह निवासी जावेद अंसारी ने अपने दोस्त मो. मोकिम अंसारी के साथ मिलकर रंजीत के सिर पर पत्थर से वार करते हुए कर दी थी।

chat bot
आपका साथी