सिलाई दुकान में आग, एक लाख की संपत्ति खाक

देवरी चहाल निवासी अब्दुल अंसारी की सिलाई दुकान में बुधवार देर रात को आग लग जाने से लगभग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:03 PM (IST)
सिलाई दुकान में आग, एक लाख की संपत्ति खाक
सिलाई दुकान में आग, एक लाख की संपत्ति खाक

देवरी : चहाल निवासी अब्दुल अंसारी की सिलाई दुकान में बुधवार देर रात को आग लग जाने से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। अंसारी ने बताया कि अन्य दिनों की भांति खाना खाकर वे लोग सोए हुए थे। रात के करीब ढाई बजे उठे तो देखा कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। उसके बाद वह हल्ला करने लगा। तब गांववालों ने वहां पहुंचकर आग बुझाई। तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग से आठ सिलाई मशीन, छह कुर्सी, चार टेबल, ग्राहकों का कपड़ा सहित एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आग कैसे लगी, खबर लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल पाया था।

आग लगने से जली कार, बाल-बाल बचे सवारी

संस, देवरी : बेंगाबाद पथराटांड़ मुख्य मार्ग पर महिशिया दिघी मोड़ के पास बुधवार रात एक ऑल्टो कार पोल से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई और कार जलकर राख हो गई। उक्त गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे जो पोल से टकराते ही गाड़ी से उतर गए और बाल-बाल बच गए। उक्त कार धनबाद से जमुई जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी