वाहन से बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने पर प्राथमिकी

गिरिडीह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुफस्सिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:09 PM (IST)
वाहन से बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने पर प्राथमिकी
वाहन से बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने पर प्राथमिकी

गिरिडीह : लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गोविद कुमार महतो के आवेदन पर थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी सहायक अवर निरीक्षक अशोक कंडुलना को सौंपी है। प्राथमिकी में कहा है कि 14 अप्रैल की रात करीब 11 बजे कॉलेज मोड़ के पास 11 केवी का लाइन ट्रीप करने लगा तो पेट्रोलिग करने पर पता चला कि वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पोल में धक्का मारकर पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक की लापरवाही से पोल क्षतिग्रस्त होने से उसे फीडर में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही तथा विभाग को 10500 रुपये की क्षति हुई। विभाग ने चालक पर विभाग को क्षति पहुंचाने की बात कहते हुए उस पर जुर्माना भी लगाया है। पुलिस मामले का अनुसंधान करने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी