ग्रामसभा कर पोषण सखी के खाली पदों को भरें : उपायुक्त

गिरिडीह जिले में पोषण सखी के खाली पदों को फरवरी तक चयन प्रक्रिया के तहत भरने का आदे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:40 PM (IST)
ग्रामसभा कर पोषण सखी के खाली पदों को भरें : उपायुक्त
ग्रामसभा कर पोषण सखी के खाली पदों को भरें : उपायुक्त

गिरिडीह : जिले में पोषण सखी के खाली पदों को फरवरी तक चयन प्रक्रिया के तहत भरने का आदेश दिया गया है। डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग की बैठक की समीक्षा कर कहा कि विभाग के खाली पदों को भी फरवरी माह में भरने का निर्देश दिया गया है। यह चयन प्रक्रिया ग्राम सभा का आयोजन कर चयन समिति गठन कर की जाएगी। प्रखंड स्तरीय चयन समिति की बैठक के बाद चयन को ले अनुमोदन प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके लिए सभी रिक्तियों में जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। डीसी ने इंक्रीमेंटल लर्निग अप्रोच के बारे में भी निर्देश दिए। कहा कि सौ आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण वाटिका से संबंधित प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में दिलाया गया है। वहीं इस साल के जुलाई तक की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी गई है। इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत जिला और प्रखंड में ग्यारह कर्मी कार्यरत हैं। इस दौरान डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेविका, सहायिका व अन्य कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा।

--मुख्यमंत्री सुकन्या योजना और कन्यादान योजना में तेजी लाने पर बल : डीसी ने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त लाभुकों की जानकारी ली। लक्ष्य हासिल करने के साथ ही इस योजना के तहत लाभुकों की लंबित राशि का भुगतान करने को कहा। क्रियाशील योजनाओं में एमपीआर सबमिशन करने में किसी भी तरह कोताही न बरतें। समाज कल्याण अंतर्गत लंबित भुगतान में तेजी लाएं तथा सभी शेष लाभुकों को शीघ्र लाभान्वित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने एमटीसी की समीक्षा की तथा सभी प्रखंडों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। एमटीसी केंद्र में सभी बेडों पर बच्चे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि कोई भी बेड खाली नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी कुपोषित बच्चों को पूरी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने को कहा व पोषाहार की समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी