रेलवे ओवरब्रिज के मुख्य पथ पर जमा पानी दे रहा दुर्घटना को दावत

गिरिडीह बेमौसम होनेवाली बारिश ने पचंबा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुढ़वा तालाब के समीप स्थित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:01 PM (IST)
रेलवे ओवरब्रिज के मुख्य पथ पर जमा पानी दे रहा दुर्घटना को दावत
रेलवे ओवरब्रिज के मुख्य पथ पर जमा पानी दे रहा दुर्घटना को दावत

गिरिडीह : बेमौसम होनेवाली बारिश ने पचंबा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुढ़वा तालाब के समीप स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे मुख्य पथ तालाब का रूप ले लिया है। इस पथ से सैकड़ों की संख्या में चार पहिया से लेकर दो पहिया व मालवाहक वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। पुल के नीचे मुख्य पथ पर दोनों ओर से ढलान बना हुआ है और इस ढलान रूपी गड्ढे में घुटना तक पानी का जमाव हो गया है। इससे इस पथ से गुजरनेवाले हर आम से लेकर खास तक को परेशानी हो रही है और इस पानी जमाववाले गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है। रेलवे ब्रिज के नीचे सड़क किनारे दोनों ओर से नाली भी बनी हुई है, लेकिन काफी दिनों से उसकी साफ-सफाई नहीं होने से मोहल्ले का गंदा पानी भी इस पथ पर जमा रहता है जिससे दुर्गध भी आती रहती है। इसकी कभी साफ सफाई नहीं होने से नालियों का पानी भी सड़क पर जमा है जिसे पार कर जाना राहगीरों के लिए मजबूरी बन गई है। लोगों ने इस पथ पर जमे पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है ताकि आवागमन सुलभ हो सके और दुर्घटना की आशंका मन में न रहे।

chat bot
आपका साथी