बच्चों की नेत्र जांच को शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी खोरीमहुआ राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:43 PM (IST)
बच्चों की नेत्र जांच को शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
बच्चों की नेत्र जांच को शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, खोरीमहुआ : राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य सचिव के आदेश पर विद्यालय जाने वाले सभी बच्चों नेत्र जांच होनी है। इसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र धनवार में स्कूली बच्चों की नेत्र जांच को ले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

रेफरल अस्पताल राजधनवार के चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया एवं उन्हें जांच किट उपलब्ध करवाया। बीईईओ किशोर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों की नेत्र जांच की जानी है। इसे लेकर विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जो प्रशिक्षण के बाद विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं का प्रारंभिक परीक्षण करेंगे। दृष्टिदोष पाए जानेवाले छात्र-छात्राओं की सूची छह से 8 दिसंबर तक प्रखंड संसाधन केंद्र धनवार में जमा कर पुन: दृष्टिदोष पीड़ित छात्र छात्राओं की जांच 10 से 21 दिसंबर के बीच संकुलवार की जाएगी। इसमें नेत्र रोग से पीड़ित छात्र-छात्राओं के बीच 15 जनवरी से चश्मा का वितरण किया जाएगा।

बताया कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुक्रवार और शनिवार को दो पालियों में आयोजित हुआ जिसमें चिन्हित किए गए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। मौके पर बीपीओ दिलीप कुमार साहू, शिक्षक वरुण राय, मिनहाजुद्दीन, महेश प्रसाद, महेंद्र साव, प्रकाश कुमार बरनवाल, देवानंद राय, सुजीत कुमार, कृष्ण कुमार, गणेश रजक, विनोद पांडेय, पवन कुमार, दिवाकर राय, विनायक कुमार, मिथिलेश मिश्रा सहित कुल 53 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी