कोरोना को हराने में सभी की सहभागिता जरूरी

डुमरी देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव पर विचार व्यक्त करते हु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:12 PM (IST)
कोरोना को हराने में सभी की सहभागिता जरूरी
कोरोना को हराने में सभी की सहभागिता जरूरी

डुमरी : देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव पर विचार व्यक्त करते हुए वरीय अधिवक्ता इंद्रजीत जायसवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी से भारत के कई राज्य प्रभावित हो रहे हैं। इससे हजारों लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं। सरकार इस पर नियंत्रण का हर संभव प्रयास कर रही है। प्रलयंकारी कोरोना अजगर की तरह लोगों को निगलने का काम कर रहा है। उधर कोरोना योद्धा, चिकित्सक, प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मी, सफाई कर्मी आदि दिनरात अपने प्राणों की बाजी लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। ये योद्धा नमन करने के योग्य हैं, जिनकी बदौलत लोगों के प्राण बचाए जा रहे हैं। सिर्फ व सिर्फ सरकार के भरोसे हम अपने आप को जिदा रखें और अपने दायित्वों का निर्वहन न करें यह नहीं चल सकता है। इस बार की स्थिति और भयावह है। सतर्कता के प्रति हम लापरवाह हैं। सरकार में शामिल सत्ता पक्ष के अलावा विपक्ष, विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधियों की पूर्ण सहभागिता के बिना इस पर नियंत्रण किया जाना संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी