ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं

डुमरी (गिरिडीह) इसरी बाजार के निवासियों ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को ज्ञापन देकर इसरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:03 PM (IST)
ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं
ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं

डुमरी (गिरिडीह): इसरी बाजार के निवासियों ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को ज्ञापन देकर इसरी बाजार ग्रामीण जलापूर्ति योजना में आ रही खामियों को दूर कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। आवेदन में भाजपा नेता सह अधिवक्ता अशोक जैन, ग्रामीण बसंत प्रसाद, सत्यनारायण सिन्हा, नीक्कू कुमार, अजय पासवान, जफर इमाम, दीपक, रिकू आदि ने कहा कि तत्कालीन जल संसाधन मंत्री की ओर से छह जुलाई 2015 को उद्घाटित यह जलापूर्ति योजना अपने प्रारंभिक समय से ही लोगों की प्यास बुझाने में अक्षम रहा है। इसके निर्माण कार्य में बरती गई घोर अनियमितता के कारण कभी भी नियमित जलापूर्ति क्षेत्र में संभव नहीं हो पाया है। जहां एक ओर अन्य स्थानों पर प्रतिदिन दो बार सुबह शाम जलापूर्ति की जाती है, वहीं यहां तीन दिनों में एक बार और वह भी केवल आधे घंटे के लिए जलापूर्ति होती है। इस कारण आमजनों को पेयजल के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके कनेक्शन को करीब दो हजार और प्रतिमाह 70 रुपये वसूली जाती है। लोगों ने जलापूर्ति योजना में इंटरवेल के पास गार्डवाल का निमार्ण कराने, वी स्क्रीन पाइप इंटरवेल में लगाने, इंटक वेल की गहराई बढ़ाने, नदी का गंदा पानी सीधे वेल में गिराने पर रोक लगाने, जल मीनार में आई दरार को ठीक करने, गर्मी के दिनों में प्रतिदिन नियमित जलापूर्ति करने की मांग की है। जलमीनार का निर्माण इसरी बाजार ग्रामीण जलापूर्ति योजना से लगभग 14 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से हुआ था। इसका उद्घाटन छह वर्ष पूर्व तत्कालीन जल संसाधन मंत्री सह वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया था। इधर जामतारा पंचायत के करिहारी पहाड़ी स्थित पेयजलापूर्ति योजना बीते दो वर्षो से ठप पड़ी हुई है जिसकी सुध अभी तक नहीं ली गई है।

chat bot
आपका साथी