हाथियों ने दूसरे दिन भी मचाया तांडव

बगोदर (गिरिडीह) प्रखंड के इलाके में दो दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। जहां गुरु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 05:31 PM (IST)
हाथियों ने दूसरे दिन भी मचाया तांडव
हाथियों ने दूसरे दिन भी मचाया तांडव

बगोदर (गिरिडीह) : प्रखंड के इलाके में दो दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है। जहां गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने खंभरा व बनपूरा के किसानों की पांच एकड़ जमीन में लगी धान व मक्का की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया वहीं शुक्रवार की रात्रि औंरा पंचायत अंतर्गत पथलडीहा में हाथियों ने उत्पात मचाया। जहां चारदीवारी को तोड़ दिया गया और साथ ही कई एकड़ भूमि में लगी धान व मक्का की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। इसमें मोहन महतो की चारदिवारी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल हाथियों का झुंड खटैया पहाड़ के पीछे जंगल में डेरा जमाए हुए है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग कर रहे हैं। फसल नुकसान होनेवाले किसानों में मोहन महतो, हरिदयाल महतो, भेखलाल महतो, लूटन महतो, घनश्याम महतो, चंद्रिका महतो, रघु सोनी, कारू महतो, कमल महतो, कैला महतो, डोमन महतो, इंद्रराम समेत कई किसानों की मक्का व धान की फसल को नुकसान पहुंचाई गई है। किसान वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि कोरोना महामारी में वे लॉकडाउन से जूझ रहे हैं और हाथियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया गया है।

chat bot
आपका साथी