हाथियों ने मचाया तांडव, घर को किया क्षतिग्रस्त

बिरनी (गिरिडीह) माखमरगो पंचायत अंतर्गत पंदनाखुर्द में गुरुवार आधी रात को हाथियों के झुंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:51 PM (IST)
हाथियों ने मचाया तांडव, घर को किया क्षतिग्रस्त
हाथियों ने मचाया तांडव, घर को किया क्षतिग्रस्त

बिरनी (गिरिडीह): माखमरगो पंचायत अंतर्गत पंदनाखुर्द में गुरुवार आधी रात को हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान तीन घर समेत चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। घर में सो रहे गृहस्वामी हाथियों के तांडव से बाल-बाल बच गए। हाथी चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त करते हुए घर के अंदर रखे अनाज को चट करते हुए सामानों को नष्ट कर दिया। झामुमो नेता मोहन पासवान व विनोद पासवान ने बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया। इसके बाद सबसे पहले बंधन राय के ईट सीमेंट से बने मकान की खिड़की को धक्का देकर गिरा दिया। अपनी पत्नी के साथ सोए बंधन राय आवाज सुनकर उठे तो देखा तो बाहर हाथी खड़े हैं। किसी तरह वह वहां से भाग निकला तब उनकी जान बची। घर के अंदर रखे बक्से, बर्तन वगैरह को नष्ट कर दिया गया। हाथियों ने गुड्डा राय की मिट्टी व खपरैल के मकान को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। आवाज सुनकर स्वजन घर से किसी तरह भाग निकले तब उनकी जान बची। तब हाथियों ने घर के अंदर रखे लगभग 60 किलो चावल खा गए और बर्तन वगैरह को नष्ट कर दिया। विनोद पासवान ने बताया कि गुड्डा राय काफी गरीब हैं जो तीन दिन पूर्व अंत्योदय योजना के तहत 35 किलो चावल डीलर के पास से उठाकर लाया था। उसे भी हाथी खा गए। इस क्रम में राजेंद्र राय के खपरैल मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। महाबीर विश्वकर्मा की चहारदीवारी को भी हाथियों ने तोड़ दिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से गांव से हाथियों को बाहर निकाला। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। सूचना पर विभाग के उप वन परिसर पदाधिकारी अबोध महथा ने पीड़ित स्वजनों से मिलकर उन्हें विभाग से मुआवजा दिलाने की बात कही। घटना की जानकारी बिरनी के सीओ को भी दी गई है। सीओ ने पीड़ित स्वजनों को तत्काल चावल मुहैया कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी