हाथियों ने विद्यालय में रखा छह कुंतल चावल किया चट

सरिया शुक्रवार की देर रात हाथियों के झुंड ने सरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:05 PM (IST)
हाथियों ने विद्यालय में रखा छह कुंतल  चावल किया चट
हाथियों ने विद्यालय में रखा छह कुंतल चावल किया चट

सरिया : शुक्रवार की देर रात हाथियों के झुंड ने सरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छात्रबाद पर अपना गुस्सा उतारा। हाथियों ने विद्यालय को काफी नुकसान पहुंचाया। विद्यालय के शिक्षक राजकुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से देर रात सूचना मिली कि लगभग 20 हाथियों ने स्कूल पर हमला बोल दिया है और वहां बच्चों के पोषाहार के लिए रखे चावल को खा रहे हैं। सूचना पर इसकी जानकारी सरिया वन विभाग की टीम को दी गई। इसके बाद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़कर भगाया गया। वन विभाग की तत्परता से अन्य ग्रामीणों को कोई नुकसान उठाना नहीं पड़ा। बताया कि हाथियों के हमले में विद्यालय में रखे छह कुंतल चावल, दो खिड़की, दो दरवाजा, गोदरेज आलमीरा एवं पुस्तकालय की कुछ पुस्तकों को नुकसान पहुंचा। इसके पूर्व हाथी इसी विद्यालय में दो बार हमला कर काफी नुकसान पहुंचा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी