कोल्हवरिया में हाथियों ने मचाया उत्पात

डुमरी (गिरिडीह) डुमरी प्रखंड अंतर्गत छछंदो पंचायत के कोल्हवरिया गांव में बुधवार की र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:06 PM (IST)
कोल्हवरिया में हाथियों ने मचाया उत्पात
कोल्हवरिया में हाथियों ने मचाया उत्पात

डुमरी (गिरिडीह) : डुमरी प्रखंड अंतर्गत छछंदो पंचायत के कोल्हवरिया गांव में बुधवार की रात्रि जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े हुए दो हाथियों ने उत्पात मचाकर मकान व अनाज को क्षति पहुंचाई। इसकी सूचना पाकर भाजयुमो पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दो हाथियों ने यूपीएस कोल्हवरिया में चावल 85 किलो खाते हुए स्कूल की खिड़की व दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं देवी कोल्ह के घर की बाउंड्री व घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे 100 किलोग्राम चावल चट कर गए। बसंती देवी के घर में रखा 100 किलो चावल खा गए और घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बहादुर सिंह के घर के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे एक क्विटल धान खा गए। भाजयुमो नेता ने दूरभाष पर एमओ से बात कर बसंती देवी एवं देवी कोल्ह को 50-50 किलो चावल उपलब्ध करवाया। हाथी अभी कोल्हवरिया के जंगल में विचरण कर रहे हैं। फोरेस्टर अमर शर्मा ने बताया कि लगातार हाथियों से बचाव को वनकर्मी उन्हें भगाने के कार्य में जुटे हुए हैं। उन्हें गिरिडीह जिला सीमांकन से दूर भगाने को लेकर वे प्रयासरत हैं। इस दौरान हीरालाल महतो, नारायण महतो, प्रयाग चौधरी, बबलू मुर्मू, कैलाश तुरी, लखन कोल्ह, नारायण महतो, रामू सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी