अनियमित बिजली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बिरनी प्रखंड में अनियमित बिजली की समस्या को देखते हुए कोडरमा संसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेसित कर समस्या से अवगत कराते हुए नियमित बिजली बहाल करने की मांग की है । संसद ने मुख्यमंत्री को प्रेसित पत्र में कहा है की बिरनी प्रखंड समेत तीसरी देवरी राजधनवार समेत इलाको में प्रतिदिन महज 3 से 4 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है । क्षेत्र की जनता बिजली समस्या से त्रस्त है। क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही है ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:23 PM (IST)
अनियमित बिजली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
अनियमित बिजली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बिरनी: प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली की समस्या को देखते हुए कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित किया है। उनसे यहां नियमित रूप से बिजली बहाल करने की मांग की है। सांसद ने कहा है कि इस प्रखंड के अलावा तिसरी, देवरी, राजधनवार समेत कई इलाकों में प्रतिदिन महज 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही है। समस्या को देखते हुए जिला के वरीय अधिकारियो से शिकायत भी की गई इसके बावजूद अच्छा परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है। बता दें कि प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या काफी गंभीर बनी हुई है। कभी 24 तो कभी 48 से 60 घंटे तक बिजली नहीं मिल पाती है। हल्की हवा व बारिश में भी 2 से 3 दिन बिजली गुल हो जाती है।

chat bot
आपका साथी