बगोदर व औंरा को सरिया पावर ग्रिड से जोड़े बिजली विभाग

बगोदर बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग गिरिडीह को शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:09 AM (IST)
बगोदर व औंरा को सरिया पावर ग्रिड से जोड़े बिजली विभाग
बगोदर व औंरा को सरिया पावर ग्रिड से जोड़े बिजली विभाग

बगोदर : बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग गिरिडीह को शनिवार को पत्र लिखकर बगोदर एवं औंरा बिजली सब स्टेशन को सरिया पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बहाल करने एवं बगोदर बाजार को अलग फीडर से जोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान होकर तत्कालीन भाजपा की रघुवर सरकार ने सरिया में अत्याधुनिक पावर ग्रिड का निर्माण इस उद्देश्य कराया था कि इस क्षेत्र की तमाम जनता को बिजली सुचारु रुप से मिल सके। अभी भी जनता को बिजली की परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाया है। वर्तमान में बगोदर प्रखंड अंतर्गत एकमात्र खम्भरा सब स्टेशन को ही सरिया पावर ग्रिड से जोड़ा गया है। बगोदर एवं औंरा सब स्टेशन को वंचित रखा गया है। बिजली की लचर व्यवस्था से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। अगर इसमें समय रहते पहल करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। अन्यथा भाजपा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

बगोदर : बिजली विभाग की लापरवाही बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध जाने वाली मेन रोड में असनबनी के पास देखने को मिला। जहां रोड किनारे 11 हजार का तार शनिवार की सुबह गिर गया था और लाइन चालू था। इसके कारण तार जल रही थी। लाइन बंद करने के लिए विभाग अधिकारी को कई बार फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नही किया। किसी प्रकार से बहुत देर के बाद विभाग को सूचना होने के बाद लाइन बंद किया गया। तार गिरने की सूचना होने पर चौधरीबांध पंचायत के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहु उक्त स्थल पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी